
वृक्ष लगाओ – जीवन बचाओ
जन-जन की अब यही पुकार,
वृक्ष लगाओ हर नर नार।
वृक्षों से हरियाली होगी,
हर घर में खुशहाली होगी।
धरती हरी भरी दिखेगी,
खुशबू से बगिया महकेगी।
वृक्ष हमें देते हैं सब कुछ,
रखते हमें प्रदूषण से मुक्त।
काट इन्हें ना विष फैलाओ,
वातावरण को शुद्ध बनाओ।
इनसे ही हम सब कुछ पाते,
वर्ना सांसें भी ना ले पाते।
वृक्षों से मिलता ऑक्सीजन,
इनके बिना असंभव जीवन।
वृक्षारोपण के महत्व को जानो,
इनको अपना जीवन मानों।।